
मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत लाभुकों को 14 किस्तों की राशि झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई है। जिससे झारखण्ड की महिलाओं कोई आर्थिक सहायता मिली है । लेकिन अब महिलाओं को 15 वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है । आज हम जानेंगे कि maiya samman yojana ka 15 kist kab aayega। हालांकि कुछ मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लाभुक 14वीं किस्त प्राप्त कर चुके हैं लेकिन कुछ लोगों को नहीं मिला है। आज आपको हम बताएँगे कि जिनको अभी तक इस माह की 14वीं किस्त कि राशि नहीं मिली है उन्हें कब मिलेगी और 15 वीं किस्त का पैसा कब मिलेगा । यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि जिन्हें पिछली किस्त नहीं मिली है उन्हें एक साथ 2 किस्त का पैसा यानि 5000/- रुपये मिल सकते हैं । उसके लिए सरकार द्वारा कुछ निर्देश दिए गए हैं उनके बारे में भी बात करेंगे । क्योंकि अगर आप इन निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो आपको मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का पैसा नहीं मिलेगा ।
शीर्षक | विवरण |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना (mmmsy ) |
लाभ | 2500/- रुपये कि सहायता राशि सीधा लभुकों के बैंक खाता में |
आयु सीमा | महिला कि आयु 18 से 50 वर्ष |
निवास स्थान | महिला झारखंड कि स्थायी निवासी होनी चाहिए |
बैंक खाता | आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
राशन कार्ड | गुलाबी ,पीला ,हर ,सफेद किसी भी प्रकार का होना चाहिए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाईट | http://mmmsy.jharkhand.gov.in |
दस्तावेज | आधार कार्ड ,बैंक पासबुक ,राशन कार्ड ,आय प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र ,पासपोर्ट साइज़ फोटो । |
हेल्पलाइन टॉल फ्री नम्बर | 18008900215 |
मंईया सम्मान योजना का लाभ कैसे मिलेगा :-
इस योजना के तहत प्रत्येक माह 2500 रूपये कि सहायता राशि हेमंत सोरेन कि सरकार द्वारा पात्र महिलाओं को दी जाती है । अतः जो पात्र महिलाएं हैं वे सभी मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का लाभ ले सकती हैं । इस योजना के तहत 2500 रूपये कि किस्त प्राप्ति के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है, उसके बाद दस्तावेज की जांच होती है । अगर आपके दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपको प्रत्येक माह Mukhya Mantri Maiya Samman Yojana के तहत सहायता राशि मिलने लग जाती है । इसलिए इसलिए योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेज सही रखना चाहिए ।
Mukhya Mantri Maiya Samman Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज :-
1:- राशन कार्ड :- अगर आप मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी दस्तावेज है राशनकार्ड। क्योंकि राशन कार्ड में आपका नाम होना अनिवार्य है । राशन कार्ड में आपका नाम होगा तभी आपको पैसा मिलेगा। यहाँ ध्यान रखने वाली बात है कि आपके पास चाहे कोई भी राशन कार्ड हो हरा, पीला, गुलाबी या अन्य परन्तु राशन कार्ड होना चाहिए ।
2:- आधार कार्ड :- किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन में आजकल आधार कार्ड लगना जैसे अनिवार्य होता जा रहा है। तो ठीक समझे आप इस योजना के लिए भी भी आधार कार्ड की आवश्यकता है । आधार कार्ड आपको फॉर्म भरते हुए और बैंक आदि कई जगह पर जरूरत पड़ती है इसलिए इसका होना अनिवार्य है ।
3:- बैंक पासबुक :- बैंक में आपका ख़ाता होना चाहिए । क्योंकि इस योजना की सहायता राशि डी बी टी के माध्यम से भेजी जाती है । इसलिए बैंक खाता होना अनिवार्य है । जब आप आवेदन करते हैं तो बैंक खाता संख्या इत्यादि जानकारी भरना होता है और बैंक पासबुक का फोटोकॉपी लगाना होता है । यहाँ ध्यान रखने वाली बात है कि बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तभी आपको इस योजना का पैसा मिलेगा।
अन्य दस्तावेज :- पैन कार्ड, वोटर कार्ड, सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म इत्यादि ।
Mukhya Mantri Maiya Samman Yojana के लिए पात्रता :-
जो भी महिला इसलिए योजना का लाभ लेना चाहती है, वह लाभ ले सकती है बस सरकार द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता है, अगर उसके मानदंडो को पूरा करती है तो निश्चित रूप से इस योजना का लाभ ले सकती है । जैसा कि आपको पता है यह योजना महिलाओं के लिए है तो उनकी पात्रता को समझ लेते हैं ।
पात्रता
1: झारखण्ड की निवासी होना चाहिए।
2:- उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए।
3:-राशन कार्ड में नाम होना चाहिए।
4:- गरीब होनी चाहिए।
केवल इन महिलाओं के अकाउंट में भेजा जायेगा 2500/- रूपये का अगला किस्त :-
सरकार द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं जिन्हें सभी लाभुक महिलाओं को पूरा करना चाहिए ।
1- बैंक खाता के साथ आधार कार्ड लिंक होना चाहिए । वो सभी लाभुक जो अगला किस्त प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें अपने आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक कराना अनिवार्य है । अगर आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपके खाते में मंईया योजना के पैसे नहीं भेजे जायेंगे ।
2:- डी बी टी ऑन होना चाहिए । क्योंकि पैसा डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है तो इसलिए योजना का लाभ लेने के लिए डीबीटी सक्रिय होना अनिवार्य है ।
मंईया सम्मान योजना में अपना नाम चेक करने का तरीका :-
कई बार लाभुक इसलिए बात को लेकर परेशान हो जाते हैं कि उनका नाम इस योजना में आया है या नहीं पैसा मिलेगा या नहीं। तो अगर आप अपना नाम इस योजना की लिस्ट में देखना चाहते हैं या स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं । अगर आपको कुछ समझ में नहीं आता है तो इस टॉल फ्री जोकि ऊपर कॉलम में लिखा है नम्बर पर कॉल कर सकते हैं ।
मंईया योजना का अगला किस्त कब आयेगा :-
अगले किस्त को लेकर लाभुक काफी उत्साहित हैं । सरकार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार प्रत्येक माह की 15 तारीख तक लाभुकों के खाते में 2500 रूपये की सहायता राशि भेज डी जाती है । परन्तु ऐसा हर बार नहीं होता है कि प्रत्येक महीने के 15 तारीख तक पैसा भेज दिया जाए । पिछले रिकार्ड को अगर ध्यान में रखें तो कई बार पैसा देर से तो कई बार जल्दी भेजा गया है । कई बार 2 किस्त एक साथ यानि 5000 रूपये एक साथ भेजे गए हैं और ये भी देखने को मिला है कि 3 किस्तों को भी साथ में दिया गया है । लाभुक ये भी जानते हैं कि हर महीने कि सहायता राशि निर्धारित माह में नहीं मिली है ।
परन्तु अगर इस माह नहीं मिला तो अगले माह उससे अगले महीने में इस योजना का पैसा पात्र लाभुकों के खाते में भेजा गया है । तो इस आधार पर आपको अगली किस्त जल्द ही मिल सकती है ।
कुछ जिलों में तो सहायता राशि भेजना शुरू भी कर दिया है। सरकार दो चरणों में पैसा भजेती है आमतौर पर। सबसे पहले उन्हें जिनके दस्तावेज जाँचे जा चुके हैं और सही हैं,उनके बैंक कहते मे पैसा भेजा जाता है । उसके बाद आगे पैसा भेजने के लिए यानि दूसरे चरण में भी दस्तावेजों कि जांच कि जाती है । कुछ जगह यह प्रकिया जारी है इसलिए उनमें पैसा दूसरे चरण में भेजा जाएगा | उम्मीद है कि इस माह तक सभी लाभुकों के खाते में पैसे आ जाएंगे |
पैसा मिलने में देरी क्यों होता है :-अगर आप मंईया सम्मान योजना के लाभुक हैं तो यह बात आपको पता हिना चाहिए । अक्सर हमसे ये सवाल पूछा जाता है कि आखिर योजना का पैसा देर से क्यों मिलता है । पैसा देर से मिलने के 3 प्रमुख कारण हैं:-
1:- भ्रष्टाचार :- कई समाचार ऐसे सामने आये जिससे हमें मंईया योजना में भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिले । अगर आप झारखण्ड के निवासी हैं तो आप जानते होंगे कि आँगनवाड़ी स्तर के साथ – साथ बड़े स्तर पर भी भ्रष्टाचार देखने को मिलता है । यानि छोटे बड़े सभी स्तर पर इस योजना में फॉर्म भरने या दस्तावेज जांचने कि प्रक्रिया में रिश्वत की मांग की जाती है ।
कुछ समाचार ऐसे सुनने को भी मिले हैं जहाँ लोग धोखेबाजी करके फर्जी तरीके से इसलिए योजना का लाभ ले रहें हैं । तो ऐसे लोगों की वजह से भी पैसा मिलने में देरी होती है ।
समझिये कैसे? मान लीजिये किसी जिला में किसी ने फर्जी तरीके से योजना का लाभ लिया और ज़ब वो पकड़ा जाता है तो जांच अधिकारियों को लगता है कि इस तरह के और भी लोग हो सकते हैं । फिर उस क्षेत्र में और सही से जांच शुरू हो जाती है, और ज़ब तक जांच सम्पूर्ण नहीं होता तब तक पैसा नहीं भेजा जाता है । कुछ थोड़े से फर्जी लोगों कि वजह से जो पात्र लाभुक महिलाएं हैं उन्हें भी किस्त का पैसा मिलने में देरी होती है ।
लाभार्थियों के लिए सुझाव :-
1:- फर्जी दस्तावेज ना बनाएं । क्योंकि अगर आपके दस्तावेज में कमी होगी तो पैसा आपको नहीं मिलेगा।
2:- बैंक खाता को आधार से लिंक करवाएँ । अगर आपका बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ नहीं रहेगा तो मंईया योजना का किस्त आपको नहीं मिल पायेगा ।
3:-डीबीटी सक्रिय रखें । इस योजना का लाभ डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है । तो अगर आपका डीबीटी ऑन नहीं होगा तो पैसा बैंक खाते में नहीं पहुँच पायेगा ।
4:-आवेदन के लिए रिश्वत ना दें । कई बार कुछ लोग रिश्वत मांगते है । जबकि सरकार कि वेबसाइट पर भी समझाया गया है कि आवेदन फॉर्म निःशुक है इसके लिए रिश्वत ना दें |
5:- टॉल फ्री नम्बर 18008900215 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।
6:- बैंक में जाकर ईकेवाईसी जरूर करें। कई बार लाभुक सारी चीजें कर लेता है । मगर फिर भी उसके बैंक खाते में पैसे नहीं आते हैं । ऐसे में एक बार आपको बैंक जाकर अपने बैंक खाता का ईकेवाईसी जरूर कराना चाहिए ।
7:-ऑनलाइन स्टेटस चेक करते रहें |
8:- आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर अवश्य देखें ।