महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से लिया गया एक ओर अनोखा कदम — प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना।
गरीब लोगों को रोटी कपड़ा मकान जैसी मूलभूत चीजें मिलती रहें इसके लिए सरकार कभी आवास योजना तो कभी जनधन योजना जैसी अनेक योजनाएं चलती है । इसी तरह कि यह भी एक ऐसी योजना है जिसने करोड़ों गरीब महिलाओं की ज़िंदगी बदल दी है । इस योजना से देश भर के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को खुशी मिली है। उनको इस योजना से एलपीजी गैस चूल्हे पर भोजन बनाने कि सुविधा मिली है । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कारण भारतीय महिलाओं को रसोईघर के चूल्हे के धुएँ से छुटकारा दिया गया है और उनकी ज़िन्दगी में एक नई उज्ज्वल किरण को लाया गया है। जो उन्हें धुएं से लगने वाली बीमारियों से भी छुटकारा दिलाता है ।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) भारत सरकार की तरफ से चलाई गई एक सामाजिक कल्याण योजना है, जिसे 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से लॉन्च किया गया था।
इसका मुख्य उदेश्य क्या है?
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना का मुख्य उद्देश्य — गरीबी रेखा से नीचले स्तर पर जीवन व्यतीत करने वाले गरीब परिवारों की स्त्रियों को निशुल्क LPG गैस कनेक्शन का लाभ देना है।
- इस योजना के द्वारा महिलाओं को घर के चूल्हे के धुएँ से छुटकारा मिलेगा जिससे उनको और उनके परिवार को भी लाभ मिलेगा।
- धुएं से बचाओ होने से महिला और उनके परिवार की स्वास्थ्य की सुरक्षा होगी।
- गंदे धुएं से छुटकारा मिलेगा और अच्छी ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा।
- स्वच्छ ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा तभी पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
किसको मिलेगा इस योजना का लाभ?
- गरीब परिवार की महिलाओं को जो निचले स्तर पर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है उन्हें इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
- इस योजना का लाभ उस महिला को मिलेगा जो इस योजना का लाभ उठाना चाहती है परिवार की महिला मुखिया होनी चाहिए।
- जिस महिला को इस योजना का लाभ उठाना है उसके पास उसका खुदका बैंक खाता होना चाहिए, आधार कार्ड होना चाहिए और राशन कार्ड का भी होना जरुरी है।
कुल मिलाकर कहें तो सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित किहै ,योजना का लाभ देने के लिए ।
उज्ज्वला योजना के लाभ हेतु सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता :-
- लाभार्थी महिला भारत कि निवासी होनी चाहिए ।
- महिला कि आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।
- अनुसूचित जाती या जनजाति कि महिला होनी चाहिए ।
- अगर सामान्य वर्ग या अन्य वर्ग कि हैं तो बीपीएल कार्ड होना चाहिए ।
प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना में क्या-क्या लाभ मिलेगा?
- एलपीजी गैस का फ्री कनेक्शन दिया जायेगा।
- पहली बार में गैस सिलेंडर बिलकुल मुफ़्त दिया जायेगा।
- पहली बार में गैस सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा भी फ्री में दिया जायेगा ।
- इसके साथ ही सरकार द्वारा गैस एजेंसी की तरफ से सुरक्षा पाइप तथा रेगुलटर भी दिया जायेगा ।
- इसके द्वारा महिलाओं को रसोई के काम में काफ़ी सहायता मिलती है और समय का भी बचाव होता है तथा महिलाओं का स्वास्थ्य भी सही रहता है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप इस योजना के माध्यम से निःशुल्क गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा पाना चाहते हैं तो उसके लिए अपने आस पास के किसी भी LPG डिस्ट्रीब्यूटर जैसे HP, BP, या इंडेन के पास जाएँ। वहां जाने के बाद आवेदन प्रक्रिया द्वारा आवेदन फॉर्म भरें । फॉर्म आपको ऑनलाइन भी मिल जायेगा ।
फ्री गैस लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे ?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0 की शुरुआत 2021 में की गई थी। जिसमें 9 करोड़ से भी ज्यादा गैस कनेक्शन दिए गए थे । जिसका लाभ लोग आज भी उठा रहे है । 01.07. 2025 तक देश में लगभग 10.33 करोड़ कनेक्शन जारी हो चुके हैं। और अब सरकार ने 2025-26 के लिए लगभग 12,000 करोड़ तक का बजट सब्सिडी को मंजूरी दी है। जिसका लाभ सभी गरीबी रेखा से निचले स्तर वाले लोगों को दिया जायेगा। इस योजना ने करोड़ों परिवारों को सहायता प्रदान की है।