Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Ka Paisa kab Milega । महिला रोजगार योजना का पैसा कब मिलेगा ।

बिहार की महिलाएं जो आर्थिक तौर पर सहायता चाहती हैं उनके लिए एक बहुत अच्छी योजना की शुरुआत की गई है । जिसका नाम मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना है । इस योजना में महिलाओं को ₹10,000 से लेकर ₹2,00,000 तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है । यह राशि किस्तों में भेजी जाती है। इसमें पहली किस्त ₹10000 की भेजी जाती है। अगर आप महिला हैं और बिहार में रहती हैं । अपना व्यवसाय करना चाहती हैं तो आप इसमें आवेदन कर सकती हैं और बिहार सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ ले सकती हैं । आज के इस लेख में हम जानेंगे की आवेदन करने के कितने दिन बाद पैसा मिलता है । साथ ही यह भी देखेंगे कि आवेदन करने वाले को पहली किस्त के बाद दूसरी किस्त कब मिलती है । किस को पैसा मिलेगा किस को पैसा नहीं मिलेगा । पैसा अगर नहीं मिलता है तो क्या करें । यह सहायता राशि कैसे मिलेगी ? क्या कागज चाहिए ? सब कुछ इस लेख में पढ़ने को मिलेगा ।

अब तक कितनी किस्त मिली है

इस योजना के माध्यम से अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं के खातों में 10,000 रुपए की सहायता राशि भेजी जा चुकी है । पहली किस्त 26 सितंबर 2025 को 75 लाख महिलाओं के बैंक खाता में भेजी गई और उसके बाद दूसरी किस्त की राशि 3 अक्टूबर को भेजी गई । उसके बाद अगली किस्त की राशि 6 अक्टूबर को भेजी गई और आगे आने वाली किस्तों का इंतजार महिलाओं को है तो आगे हम जानेंगे ,अभी पड़ेंगे की आने वाली किस्त कितनी तारीख को आएगी ।

इन महिलाओं को मिलेगा ₹2 लाख

जो महिलाएं अपना व्यवसाय करना चाहती हैं या कुटीर उद्योग चलाना चाहती हैं उन्हें ₹2,00,000 तक की सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। लेकिन सबसे पहले उन्हें पहली किस्त में ₹10000 मिलेंगे और अगर वह अपना व्यवसाय या उद्योग जिसकी शुरुआत उन्होंने की है उसे 6 महीने तक लगातार चलाए रखती हैं तो उन्हें ₹2,00,000 की अतिरिक्त सहायता राशि भी प्राप्त होगी ।

कौन कौन से व्यापार के लिए मिलेगा पैसा

इस योजना में लगभग 18 तरह के कुटीर उद्योग को शामिल किया गया है जिनमें से आप कोई भी एक कर सकते हैं ।

क्रमांक व्यवसाय का नाम विवरण
1 किराना दुकान सर्फ ,साबुन ,आटा इत्यादि सामान्य किराना समान बेचना ।
2 फल और सब्जी कि दुकान ताजी सब्जी और ताजे फल बेचना ।
3खाने पीने कि दुकान छोटी सी खाने पीने कि दुकान जैसे चाय नाश्ता इत्यादि ।
4 ब्यूटी पार्लर या कॉस्मेटिक कि दुकान ब्यूटी पार्लर की सेवा देना या आर्टिफ़िशियल गहने बेचना ।
5 कपड़ा / दर्जी कपड़े ,जूते बेचने का काम या कपड़े सिलाई का काम ।
6 बिजली का समान /बर्तन की दुकान बिजली के पार्ट्स या बर्तन बेचने कि दुकान ।
7 कृषि छोटे पैमाने पर खेती से जुड़े काम
8 ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा सवारी लाने ले जाने का काम जैसे परिवन सेवा देना
9 गौपालन गायों को पालने का व्यापार भी कर सकते हैं ।
10 बकरी पालन छोटे स्तर से शुरुआत करके इसे बढ़ा सकते हैं ,बकरी पालना ।
11 मुर्गी पालन मुर्गी फार्म या बिना फार्म के भी मुर्गी पालन हो सकता है ।
12 स्टेशनरी कॉपी ,किताब ,कलम इत्यादि बेचना ।
13 मोबाइल बेचना /रिपेयरिंग मोबाइल का समान बेचना या मोबाइल बनाना ।
14 औटोमोबाइल रिपेयरिंग टायर पंचर या रिपेयर करना ।
15 खिलौने कि दुकान बच्चों के खिलौने बेचना ।
16 जूस या डेयरी प्रोडक्ट कि दुकान दूध ,दही जूस इत्यादि डेयरी समान बेचना ।
17 प्लास्टिक बर्तन प्लास्टिक का मग या अन्य बर्तन बेचना ।
18 अन्य व्यवसाय कोई भी छोटी दुकान या सेवा शुरू कर सकते हैं ।
योजना की किस कौन सी तारीख को आएगी

इस योजना में दी जाने वाली किस्तों की तारीख लगभग तय है । अभी जल्दी मिलने वाली किस्त की बात करें तो 31 अक्टूबर को महिलाओं को इस योजना के माध्यम से ₹10,000 प्राप्त होंगे । 7 ,14, 21 और 28 नवंबर तथा 5, 12, 19, और 26 दिसंबर 2025 की तारीख को किस्त भेजी जाएगी । जिन महिलाओं के खाते में पहले पैसे आ चुके हैं उनके खाते में पैसे नहीं आएंगे । लेकिन जिनके खाते में पैसा नहीं आया है उन्हें पैसा मिलेगा ।

सूची में अपना नाम कैसे पता करें

महिला लाभार्थियों को अपना नाम चेक करने के लिए जहां से उन्होंने आवेदन किया है । जैसे कि स्वयं सहायता समूह या जीविका समूह जिस भी जगह से आवेदन किया है वहां जाकर सूची में अपना नाम देखकर पता चल सकता है कि उनके खाते में पैसा आएगा या नहीं ।

योजना लाभ लेने के लिए पात्रता
1. आवेदन करने वाली महिला बिहार राज्य की मूल निवासी हो ।

2. महिला आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

3. महिला की शादी हो चुकी हो ।

4. स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लाभ लेकर रोजगार कर रही हो । महिला योजना का लाभ लेकर अपना रोजगार कर रही हो

कितनी महिलाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना के तहत लगभग 75 लाख महिलाओं को लाभ देने की तैयारी की गई । लेकिन आगे चलकर इसको बढ़ाया भी जा सकता है और इसे लगभग दो करोड़ तक किया जा सकता है । इस योजना में लगभग 7,500 करोड़ रुपए आवंटित करने का निर्णय लिया गया है ।

₹10000 हर महीने खाते में आएंगे?
यह सवाल लगभग सभी लोगों के मन में है कि क्या ₹10,000 की सहायता राशि जो मिलती है । वह हर महीने किस्त के माध्यम से मिलती रहेगी । तो इसका जवाब है, नहीं हर महीने ₹10,000 नहीं मिलेंगे लेकिन इसमें ₹10,000 से लेकर के ₹2,00,000 तक की सहायता राशि सरकार के द्वारा दी जाती है । यह आपको पता चल ही गया है और इसे प्राप्त करने के लिए पहली किस्त ₹10,000 की भेजी जाती है और आपका व्यवसाय देखा जाता है । अगर व्यवसाय ठीक रहता है 6 महीने तक आप लगातार उसको सक्रिय रखते हैं तो आप 2 लाख तक अतिरिक्त मदद और ले सकते हैं ।

इसलिए नहीं मिलता है पैसा

  • आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं होता है
  • DBT सक्रिय ना होना
  • दस्तावेज में कमी

₹10,000 नहीं मिले हैं तो कहां करें शिकायत
आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं । ऑफलाइन भी शिकायत कर सकते हैं । आप जिस सहायता समूह से अपने अप्लाई किया है वहां पर जाकर पता कर सकते हैं । वहां पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और साथ ही साथ आप मुख्यमंत्री के ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत कर सकते हैं । आप चाहे तो लोकल मीडिया की भी सहायता ले सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट समय समय पर देखते रहें ।

बिहार की राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए, उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है । इस योजना में 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है । जिसके माध्यम से महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं ।

Leave a Comment