Maiya Samman Yojana 16th Installment Date Out: 11 जिलों की महिलाओं के खाते में ₹2500 जमा, बाकी को इस दिन मिलेगा लाभ

Maiya Samman Yojana 16th Installment Date Out:

झारखंड सरकार ने चौदहवीं किस्त की राशि दुर्गा पूजा से पहले जारी किया था और 15वीं किस्त की राशि का तोहफा दिवाली के मौके पर झारखंड सरकार ने दिया है । जो कि झारखंड की महिलाओं को मिल चुका है । लेकिन अब उन्हें 16वीं किस्त का इंतजार है । अब यह इंतजार भी खत्म होने वाला है क्योंकि इस पर भी बहुत बड़ी अपडेट आ चुकी है । इस लेख में हम जानेंगे और देखेंगे की 16वीं किस्त का पैसा कौन सी तारीख पर झारखंड की महिलाओं को बैंक खाता में मिल सकता है ।
अगर आप मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लाभुक हैं तो सबसे पहले यह समझ लीजिए कि इस योजना में हर महीने ₹2500 की राशि देने का प्रावधान है । और यह पैसा DBT के माध्यम से सीधा बैंक खाता में भेजा जाता है । अब जानिए किन महिलाओं को पैसा मिल चुका है और किन महिलाओं को यह पैसा नहीं मिलेगा अगर आगे लिखी हुई यह गलती करती हैं महिलाएं । सब कुछ विस्तार से समझते हैं । आज के इस लेख में

पहले चरण में लाभुकों के खाते में ₹2500 जमा :-

झारखंड सरकार जब भी पैसा भेजती है तो अधिकतर जिलों में यह देखने को मिलता है कि दो चरण में पैसा भेजा जाता है । पहले चरण में उन महिलाओं के बैंक खाते में पैसे भेजे जाते हैं जिनके दस्तावेज सही पाए जाते हैं । अगर दस्तावेज में कोई कमी है तो उसे पहले ही सुधार लेना चाहिए जिससे कि सहायता राशि मिलने में कोई भी परेशानी ना हो और पैसा सीधा बैंक खाता में पहुंच जाए। जिनके कागज सही है उनके बैंक खाता में ₹2500 जमा कर दिए जाते हैं ।

11 जिलों में पैसा भेजा :-
पिछली किस्तें जितनी भी भेजी गई है अगर उनमें ध्यान दें तो एक बात समझ में आती है कि पहले इन 11 जिलों में पैसा भेजा जाता है:-

1.देवघर
2.बोकारो
3.धनबाद
4.जमशेदपुर
5.लोहरदगा
6.जामताड़ा
7.सिमडेगा
8.चतरा
9.गढ़वा
10.गुमला
11.पाकुड़

16वीं किस्त कब मिलेगी :-

अगर आप मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की 16वीं किस्त की तारीख जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 15 तारीख को ₹2500 की सहायता राशि बैंक खाता में भेजी जाती है । हालांकि आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई तिथि के अनुसार हमेशा सरकार पैसा नहीं देती है कुछ कारण से इसमें कभी-कभी देर भी हो जाती है ।

16वीं किस्त का पैसा मिलने में देर क्यों लगती है :-
बात 15वीं किस्त की हो या 16वीं किस्त के पैसे की ,अक्सर देखने में आता है कि मंईया सम्मान योजना की राशि समय पर नहीं मिलती है । इसके कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं :-

  1. दस्तावेज गलत होना
  2. रिश्वतखोरी
  3. तकनीकी समस्या
  4. ई केवाईसी ना होना
  5. बैंक और आधार का लिंक ना होना
  6. DBT सक्रिय ना होना

इस बार इन महिलाओं को मिलेंगे ₹5000 :-

झारखंड सरकार की ओर से एक बड़ी राहत की खबर आई है कि जिन महिलाओं को पिछली किस्त की राशि नहीं मिल पाई है उन्हें ₹5000 दिए जाएंगे । सरकार ने ऐसी उदारता कई बार पहले भी दिखाई है । हर महीने की 15 तारीख को पैसा मिलना चाहिए लेकिन जब यह पैसा सरकार नहीं भेज पाती है तो कई बार दो किस्त एक साथ या तीन किस्त भी एक साथ भेज देती है । इसीलिए जिन महिलाओं को पिछली किस्त का पैसा नहीं मिल पाया है । उन्हें ₹5000 की सहायता राशि मिलेगी और बाकी जो महिलाएं पिछली किस्त प्राप्त कर चुकी हैं । उन्हें नियमित रूप से ₹2500 मिलते रहेंगे ।

16वीं किस्त प्राप्त करने की पात्रता :-
इस योजना में आवेदन करने के लिए और 16वीं किस्त का पैसा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता अग्रलिखित है :-

  1. लाभुक झारखंड राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए ।
  2. लाभुक महिला का नाम मंईया सम्मान योजना की पात्रता सूची में होना चाहिए।
  3. परिवार की सालाना आय ₹2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  4. परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  5. परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  6. लाभुक के परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य कोई भी चौपहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  7. लाभुक महिला का बैंक ख़ाता हिना चाहिए।
  8. बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  9. खाता में डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।

16वीं किस्त नहीं मिलने पर कहाँ करें शिकायत:-
अगर आपको 16वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है तो आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं । इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 18008900215 पर भी फोन कर सकते हैं। आप ब्लॉक पर या आंगनबाड़ी में जाकर भी शिकायत कर सकते हैं । जिससे कि आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा और आपके बैंक पासबुक में पैसा आ जाएगा तथा आपको मोबाइल पर मंईया सम्मान योजना का पैसा मिलने का मैसेज मिल जाएगा ।

Leave a Comment