PM Kisan Yojana 21th installment date. किसान योजना कि 21वीं किस्त कि तारीख़।

PM Kisan Yojana 21th installment date:- किसान भाइयों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की खबर है। देश के किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार बहुत दिनों से है और अब वह इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि 21वीं किस्त की तारीख को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ चुकी है । कुछ राज्यों में जैसे पंजाब, कश्मीर, उत्तराखंड में 21वीं किस्त का पैसा किसानों के बैंक खाता में भेज दिया गया है। जिन जिलों में नहीं भेजा गया है ,उन जिलों में पैसा किस तारीख को भेजा जाएगा यह हम जानेंगे ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के माध्यम से किसान भाइयों को सालाना ₹6000 मिलते हैं । जिसमें की तीन किस्तों में पैसा दिया जाता है । ₹2000-₹2000 की प्रत्येक किस्त होती है जो कि समय-समय पर सरकार डीबीटी के माध्यम से किसान के खाते में पैसा भेज देती है । इन पैसों से किसानों को बहुत मदद मिलती है और इसलिए किसानों को किसान निधि के पैसों का इंतजार रहता है । अब तक किसानों को 20 किस्त मिल चुकी है । अब उन्हें 21वीं किस्त का इंतजार है, तो 21वीं किस्त कब मिलेगी इस लेख में हम जानेंगे । 21वीं किस्त की राशि कब मिलेगी और किन-किन जिलों में मिल चुकी है। यह सब कुछ विस्तार से समझेंगे साथ ही सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन किसानों को करना अनिवार्य है । अगर वह दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उनके बैंक खाता में सहायता राशि नहीं पहुंच पाएगी ।

PM किसान योजना की 21वीं किस्त कब मिलेगी :-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21वीं किस्त 15 नवंबर के आसपास या यूं भी कह सकते हैं कि नवंबर के दूसरे सप्ताह तक किसान भाइयों के बैंक खाता में भेजी जा सकती है । कृषि विभाग ने किस्त वितरण की तैयारी पूरी कर ली है और लाभार्थियों की सूची पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है । जिन किसानों की ई केवाईसी और बैंक वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी है सबसे पहले उनके बैंक खाता में पैसा भेजा जाएगा ।

ये काम नहीं किया तो रुक जायेगा 21वीं किस्त का पैसा :-

सरकार ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं । अगर उनका पालन नहीं करेंगे तो आपको 21वीं किस्त का पैसा नहीं मिल पाएगा अगर आप चाहते हैं कि आपको ₹2000 की सहायता राशि मिले तो आपको यह कुछ महत्वपूर्ण काम अवश्य करनी चाहिए :-

  1. आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक करवाना चाहिए ।
  2. ई केवाईसी की प्रक्रिया संपूर्ण होनी चाहिए अगर आपने ई केवाईसी नहीं कराई है तो उसे भी कर लीजिए ।
  3. आपकी भूमि की जानकारी सही होनी चाहिए साथ ही साथ बैंक खाता की जानकारी भी सही होनी चाहिए ।
  4. आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग करना भी जरूरी है ।
  5. डीबीटी सक्रिय होना चाहिए क्योंकि पैसा डीबीटी के माध्यम से ही भेजा जाता है ।

PM किसान योजना के लिए पात्रता :-

अगर आप किसान योजना के लिए पात्र हैं तभी आपको किसान योजना का पैसा मिलेगा । अभी समझ लेते हैं कि क्या-क्या पात्रता चाहिए कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की किस्त मिल सके :-

  1. आपके पास दो हेक्टर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए ।
  2. आवेदक किसान कि आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  3. किसान अपनी भूमि का स्वयं मलिक होना चाहिए और उसका ही उसे भूमि पर कब्जा होना चाहिए ।
  4. किसान के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता हो और इनकम टैक्स नहीं भरता हो । अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है या आयकर दाता है तो इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा ।
  5. आवेदन कर्ता किसान के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए जो की आधार से लिंक हो ।
21वीं किस्त का स्टेटस कैसे देखें:-


21वीं किस्त का पैसा मिला है या नहीं इसे देखने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट PM kisan.gov.in किसी भी ब्राउज़र में सर्च करें ।

kisan yojna website

उसके बाद होम पेज पर आ जायेंगे फिर “Know Your status ” के विकल्प पर क्लिक करें ।
होम पेज पर जहाँ ” Farmers Corner ” लिखा है उस शेक्शन में देखें और जहाँ पर आपको “Know Your status” लिखा हुआ मिले वहाँ पर क्लिक करना है ।


अब आपको अपना पंजीकरण संख्या लिखनी है ।उसके बाद कैपचा भरके ” Get OTP” पर क्लिक करना है । OTP भरने के बाद आगे बढ़ना है ।

अब आपके सामने आपको दिखेगा पेमेंट का स्टेटस । जिसमें 21वीं किस्त की राशि प्रक्रिया सम्पूर्ण हुई है या नहीं यह आपको पता लग जाएगा ।

अगर स्टेटस में पेमेंट सक्सेसफुल दिखता है तो इसका मतलब है कि आपकी किस्त आपके बैंक खाता में भेज दी गई है और आपको यह राशि प्राप्त हो जाएगी । लेकिन अगर पेमेंट सक्सेसफुल लिखा हुआ नहीं देखा है तो समझ लीजिए कि आपको 21वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा ।

21वीं का पैसा नहीं मिले तो क्या करें :-
सबसे पहले किसान भाई अपना बैंक खाता और आधार कार्ड चेक करें कि वह आपस में लिंक है या नहीं । अगर लिंक नहीं है तो उन्हें लिंक करवा लीजिए । उसके बाद ई केवाईसी की जांच कीजिए ई केवाईसी संपूर्ण नहीं है तो ई केवाईसी करवा लीजिए । साथ में यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि आपका जमीन में और बैंक खाता के दस्तावेजों में नाम में त्रुटि न हो अगर नाम में गलती है तो उसे भी सही करवा लीजिए ।

क्या किसान योजना की 21वीं किस्त बढ़कर मिलेगी?
कुछ किसान भाइयों ने यह सवाल पूछा और मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह बात देखने को मिली ,कि पीएम किसान योजना का पैसा बढ़ाया जा सकता है। अभी तक किसान योजना में ₹2000 मिलते आए हैं और यह सालाना ₹6000 होते हैं । लेकिन यह समाचार सुनने को मिले जिसमें कहा गया की सालाना अब ₹10,000 किया जा सकते हैं । साथ ही साथ कुछ राज्यों की योजना अगर देखें तो ₹12000 करने की भी बात की गई है । लेकिन इस पर अभी तक कोई सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है । हालांकि चुनावी मौसम में ऐसे वादे सुनने को जरूर मिलते हैं । लेकिन अभी कोई संभावना नहीं है कि जिसमें यह पैसा बढ़ाया जाएगा।

21वीं किस्त नहीं मिले तो कहाँ करें शिकायत:-
शिकायत करने से पहले किसान साथियों को चाहिए कि अपने दस्तावेज चेक कर लें अगर दस्तावेज सही है तो आप निम्नलिखित जगह पर शिकायत कर सकते हैं :-

  1. ग्राम पंचायत या ब्लॉक स्तर पर ।
  2. संबंधित अधिकारी से ।
  3. लोकल मीडिया से ।
    इसके अलावा आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर भी संपर्क कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं । जिससे आपको समाधान मिल जाएगा और पीएम किसान निधि योजना के ₹2000 की सहायता राशि आपके बैंक खाता में भेज दी जाएगी ।

आवास योजना का पैसा अभी तक नहीं मिल है तो यह पढ़ें https://earningyojana.com/pm-awas-yojana-ka-paisa-nahi-aa-raha-hai-to-kya-kare/

Leave a Comment