आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनवाएं यह सवाल आजकल हर वो व्यक्ति सोचता है जिसका नहीं बना है क्योंकि इसमें 5 लाख तक मुफ़्त ईलाज का लाभ मिलता है । अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए तीन तरीके हैं तीनों तरीके हम विस्तार से समझेंगे ।
1: मोबाइल एप्लीकेशन से या ऑनलाइन
2: जन सेवा केंद्र या CSC
3: अस्पताल के माध्यम से
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। घर बैठे भी अब आसानी से आप आयुष्मान भारत का कार्ड बनवा सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त सकते हैं । अगर आप आयुष्मान भारत योजना के पात्र हैं तो आप इसके लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं । अपने मोबाइल एप्लीकेशन से या ऑनलाइन आईए जानते हैं क्या-क्या पात्रता चाहिए ।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता :-
- आपका नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के लिस्ट में होना चाहिए:-
आयुष्मान भारत का कार्ड केवल वही लोग बनवा सकते हैं जो लोग सरकार के आंकड़ों में गरीब हों । क्योंकि सारा खेल सरकार के पास आंकड़ों का होता है । जनगणना 2011 की लिस्ट के अनुसार अगर आप सरकार की नजर में गरीब हैं या सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं तो आप पात्र हैं और आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं । इसके अलावा जो 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं । चाहे वह महिला है ,चाहे पुरुष है जिनकी भी उम्र 70 वर्ष से अधिक है वह पात्र माने जाते हैं । बिना किसी जनगणना की लिस्ट के भी । जिस परिवार की आय है 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है वह लोग भी इसके लिए पात्र माने गए हैं। कुछ राज्यों में जैसे कि हरियाणा में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार जो हैं उनके लिए यह योजना लागू होती है। हरियाणा सरकार इसमें सहायता करती है अगर आपकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है और आप हरियाणा में रहते हैं तो आप इसके लिए पात्र हो सकते हैं ।
सरकार इस तरीके से तय करती है किसका नाम लिस्ट में रखना है :- आयुष्मान भारत योजना में सरकार इनका नाम रखना चाहती है उसके लिए 2011 की जनगणना की लिस्ट सरकार देखती है। अगर आपकी उम्र 11 सितंबर 2024 तक 70 वर्ष या उससे अधिक है तो भी आप पात्र हो जाते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।
कुछ और तरीकों से भी सरकार तय करती है वह अन्य तरीके निम्नलिखित हैं:-
गरीब परिवार:- गरीबी रेखा से नीचे जितने परिवार हैं चाहे वह अनुसूचित जाति के हों या अनुसूचित जनजाति के परिवार हों या सामान्य वर्ग के हैं । अगर गरीबी रेखा से नीचे हैं और उनका बीपीएल कार्ड बना हुआ है तो वह लोग भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
जिस परिवार में आय का स्रोत ना हो :- जिस परिवार में कोई आय का स्रोत नहीं है यानि कि अगर 16 वर्ष से अधिक आयु का कोई सदस्य परिवार में कमाने वाला नहीं है तो भी इस योजना के लिए ऐसे परिवार के सदस्य पात्र हो जाते हैं।
जिस घर में महिला प्रमुख मालिक हो :-
जिस परिवार में 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच कोई पुरुष सदस्य नहीं है । जितने पुरुष सदस्य हैं या तो उनकी उम्र 16 वर्ष से कम है या उनकी उम्र 59 वर्ष से अधिक है तो ऐसे परिवार महिला प्रधान परिवार माने जाते हैं और वह परिवार भी पात्र हैं । उस परिवार के सदस्य भी आवेदन कर सकते हैं और आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं ।
कच्चे घर :- अगर आपका घर पक्की ईंटों से नहीं बना हुआ है । कच्ची दीवारों हैं, कच्ची छत है तो भी आप इस योजना के लिए पात्र हो जाते हैं।
मजदूरी करने वाले :- वह सभी परिवार जो भूमिहीन हैं जिनके पास आजीविका चलाने के लिए कोई और साधन नहीं है केवल शारीरिक श्रम करते हैं । जैसे दिहाड़ी मजदूरी करने वाले या नौकरी करने वाले जो लोग हैं वह भी है इस योजना के लिए पात्र माने जाते हैं ।
अन्य :- दिव्यांग परिवार वाले सदस्य भी इस योजना के लिए पात्र माने जाते हैं जिनमें कोई कमाने वाला सदस्य नहीं है ।
कैसे पता करें कि आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा या नहीं :-
इसको जानने के लिए कई तरीके हैं पहला तरीका है कि आप ऑनलाइन घर बैठे PMJAY की वेबसाइट पर जाकर के चेक कर सकते हैं या कॉमन सर्विस सेंटर जो आपके नजदीक हो वहां जाकर भी आप चेक करवा सकते हैं कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं ।
1: मोबाइल एप्लीकेशन से या ऑनलाइन
घर बैठे अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे मिलेगा :-
कुछ नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करके अब घर बैठे अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं :-
पहला चरण:- आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें यहां क्लिक करके भी कर सकते हैं या मोबाइल में आयुष्मान भारत का ऐप डाउनलोड कर लीजिये ।
यहाँ हम वेबसाइट के माध्यम से बनाना सीख रहे हैं ।

दूसरा स्टेप :- बेनिफिसरी वाला विकल्प चुनें । उसके बाद कैपचा भरें उसके नीचे मोबाइल नम्बर भरें उसके बाद वेरिफाई पर क्लिक करें । उसके बाद आपके नम्बर पर ओटीपी जायेगा वह ओटीपी दर्ज करके नीचे फिर से कैपचा भरने के बाद लॉगिन पर क्लिक करना है । ऐसा करने से हम लॉगिन हो जायेंगे।

तीसरा चरण:- उसके बाद अब ‘Scheme’ जहाँ लिखा है वहाँ पर क्लिक करके PMJAY का विकल्प चुनेंगे । ठीक इसी तरह से अगले विकल्प में हम अपना राज्य चुनेंगे ।’sub scheme’ में हम PMJAY का चुनाव करेंगे । district के विकल्प में अपना जिला चुनेंगे । ‘search by’ के विकल्प में आधार कार्ड चुनेंगे । आप आधार कि जगह कोई अन्य विकल्प भी चुन सकते हैं । परन्तु आधार से आसान रहता है । आधार कार्ड के विकल्प का चुनाव करते ही आधार नम्बर भरने का विकल्प आ जायेगा । हम अपना आधार नम्बर भर देंगे । नीचे कैपचा के विकल्प में दिए गए कैपचा को भरके सर्च वाले निशान पर क्लिक करना है ।

चौथा चरण:- अब आपको आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम दिखेंगे । जिस सदस्य का कार्ड नहीं बना होगा उसके नाम के आगे ऑथेंटिकेट या do ekyc का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक कीजिए और ई केवाईसी के लिए आधार ओटीपी फिंगरप्रिंट या ई स्कैन का विकल्प चुन के आप ई केवाईसी कर सकते हैं । लेकिन अगर आप मोबाइल से कर रहे हैं या घर पर कर रहे हैं तो फिंगरप्रिंट के लिए आपके पास मशीन नहीं होगी, स्कैनर के लिए भी मशीन नहीं होगी तो सिंपल है कि आधार ओटीपी सबसे आसान है । आधार ओटीपी का इस्तेमाल करके उसको आप ई केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं ।
आधार कार्ड से आप ई केवाईसी करेंगे तो आपकी आयुष्मान कार्ड पर फोटो वही आएगी जो आधार कार्ड पर है । उसके बाद आप बाकी जानकारी जैसे पता, मोबाइल नंबर आदि भर सकते हैं उसे जांच लीजिए उसके बाद सबमिट कर दीजिए । सबमिट करने के बाद आपको कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा ।
उसके कुछ दिनों बाद या कुछ घंटे बाद आपका कार्ड बन जाएगा और फिर से इस तरीके से आप लॉगिन करके डाउनलोड का ऑप्शन आपको मिल जाएगा और आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

2: जन सेवा केंद्र या CSC
जन सेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर से भी आप बनवा सकते हैं । इसको बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा । आप अपना आधार कार्ड लेकर जाएंगे और वहां जब आप जाएंगे तो जन सेवा केंद्र का ऑपरेटर आपका नाम लिस्ट में चेक कर लेगा। चेक करने के बाद में अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो सभी परिवार के सदस्यों के नाम दिख जाएंगे जिसका भी आयुष्मान कार्ड आपको बनवाना है या डाउनलोड करवाना है उसका ई केवाईसी कंप्लीट कर देगा । वह बायोमेट्रिक से भी कर सकता है या आधार ओटीपी से भी कर सकता है । अगर आपके पास आधार ओटीपी की सुविधा नहीं है तो बायोमेट्रिक से कर देगा। उसके 24 घंटे बाद या कुछ समय बाद आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा आप उसे डाउनलोड करवा सकते हैं और वह दुकानदार आपको डाउनलोड करके दे देगा । जिसके लिए वह कुछ पैसे भी ले सकता है ।
3: अस्पताल के माध्यम से
कुछ सूचीबद्ध अस्पताल हैं जहां पर जाकर आप आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम चेक करवा सकते हैं और उसके बाद वहां से भी आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं । इसके लिए आपको अस्पताल जाना होगा जो भी सूचीबद्ध अस्पताल हैं वहां जाकर के आप आरोग्य मित्र से मिलिए और वहां पर अपना नाम चेक करवाइए । साथ में आपको आधार कार्ड ले जाना नहीं भूलना है । आधार कार्ड ले जाइए आधार कार्ड के माध्यम से वह नाम चेक कर लेगा । चेक करने के बाद आपसे उसकी फोटो कॉपी ले लेगा और आप वहां से आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं । लेकिन सबसे आसान तरीका आपको पता है कि पहला तरीका है जो कि घर बैठे किया जा सकता है ।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज :-
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
सबसे जरूरी इसमें आधार कार्ड होता है जो कि आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए । अगर ऐसा नहीं है तो आप आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लीजिए ताकि सुविधा से आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकें और उसका लाभ ले सकें ।
कुछ सामान्य पूछे जाने वाले सवाल :-
प्रश्न :- आयुष्मान कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है ?
उत्तर :- आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाने के लिए सरकार द्वारा कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है । ना ही कोई शुल्क निर्धारित किया गया है । तो अगर आप घर बैठे बनवाना चाहते हैं तो पहले तरीके से हैं तो फ्री में आपका बन जाएगा । लेकिन अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बनवाते हैं तो आपसे कुछ पैसे लिए जा सकते हैं । निर्भर करता है की दुकान वाले का सर्विस चार्ज क्या है । यह कहीं ₹30 ₹50 तो कहीं ₹100 भी होता है।
प्रश्न :-अगर हमारा नाम 2011 की जनगणना सूची में नहीं है तो क्या हम कार्ड बनवा सकते हैं?
उत्तर :-आयुष्मान भारत योजना का कार्ड आप सामान्यतः नहीं बनवा सकते हैं । अगर आपका 2011 की जनगणना सूची में नाम नहीं है । लेकिन कुछ अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग योजना के तहत यह कार्ड बनाए जाते हैं । तो आप अगर किसी ऐसे राज्य में हैं जो विशेष तौर पर लाभ दे रहा है तो आप उसे राज्य में लाभ ले सकते हैं । अगर किसी ऐसे राज्य में निवासी हैं उदाहरण के तौर पर हरियाणा में अंत्योदय योजना के तहत बहुत से लोगों को लाभ दिया गया है।
प्रश्न :- मैं अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं डाउनलोड कर सकता हूं ?
उत्तर :- जी हां बिल्कुल अगर आपका आयुष्मान कार्ड बन चुका है तो आप पहले तरीके से जो हमने ऊपर लेख में बताया है उसके अनुसार आप घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रश्न :-क्या सभी आयु वर्ग के लोग इसको बनवा सकते हैं ?
जी हां अगर आप पात्र हैं तो आप किसी भी आयु सीमा के हों आप बनवा सकते हैं इसमें आयु सीमा की कोइ बद्धता नहीं है।
प्रश्न :-क्या सभी अस्पताल में यह कार्ड मान्य होगा ?
उत्तर :- 28000 से अधिक सरकारी और निजी अस्पताल इस योजना में शामिल किए गए हैं । लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सभी अस्पताल में आयुष्मान भारत कार्ड चलेगा तो जिस अस्पतालों को शामिल किया गया है इस योजना में केवल उसी अस्पताल में आपको इस कार्ड का लाभ मिलेगा।
हमें आशा है कि आपको हमारा लेख पसंद आया होगा । समझ आ गया होगा ,आपको जानकारी समझ आ गई होगी । संपूर्णरूप से आप इससे संतुष्ट होंगे । अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते हैं । आप हमसे अन्य सवाल भी पूछ सकते हैं और इसी तरह से सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए आप हमसे जुड़े रहिए।