मंईया सम्मान योजना कि 17 वीं किस्त कब आएगा ?Maiya Samman Yojana Ki 17 Kist Kab Aayegi

अगर आप मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की 16 वीं या 17 वीं किस्त कि प्रतीक्षा कर रहे हैं । तो आपके लिए खुशखबरी है ,आज हम आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट लेकर आए हैं जो कि मंईया योजना के सभी लाभुकों को के लिए आती महत्वपूर्ण है । इस अपडेट मे निम्नलिखित बिन्दु शामिल हैं:-

  • क्या मंईया योजना बंद हो जाएगा ?
  • इस महीने अब तक पैसा क्यों नहीं आया है ?
  • राशन कार्ड से नाम कट जाएगा क्या ?
  • क्या सरकार के पास फंड की कमी है ?
  • 2 किस्त एक साथ कैसे मिलेगा ?
  • 16 वीं किस्त कब आएगा ?
  • 17 वीं किस्त कब आएगा ?

तो आइए जानते हैं एक-एक करके सभी अपडेट

मंईया योजना बंद हो जाएगा ?

ऐसी अटकलें बहुत सुनने को मिली हैं कि अब यह योजना बंद हो जाएगी । इसके पीछे बहुत से कारण बताएं जाते हैं कि सरकार नई योजनाएं शुरू कर रही है तो अब इस योजना को बंद किया जा सकता है । लेकिन यह सिर्फ अटकलें हैं ,अफवाहें हैं । अभी तक सरकार कि तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है । जब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आए तब तक आपको चाहिए कि अफवाहों पर ध्यान ना दें ।

इस महीना कि किस्त अब तक क्यों नहीं आई है ?

सरकार कि तरह सो मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना कि जो आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है उसके अनुसार हर माह कि 15 तारीख तक किस्त आ जाती है । लेकिन सरकार ने ऐसा कई बार किया है कि वह टी समय पर पैसा नहीं दे पाई है उसके कई कारण हैं । जिनमे से कुछ प्रमुख कारण हैं :-

  • भ्रष्टाचार :- कई बार गलत तरीके से लोग इस योजना का लाभ उठाने कि कोशिश करते हैं । इसलिए पैसा मिलने मे देरी हो जाती है ।
  • तकनीकी खराबी के कारण भी किस्त नहीं या पाती है ।
  • सरकार किसी विशेष समय पर पैसा भेजती है जैसे त्योहार या उत्सव ।

इसलिए इस महीना का पैसा भी 15 तक आ सकता है । लेकिन कुछ लोगों को अभी तक पिछले महीने का पैसा भी नहीं मिला है । वो सभी लोग ज्यादा परेशान होते हैं । तो आपको फिक्र नहीं करना बस आपको 15 तारीख तक इंतजार करना है ।

राशन कार्ड से नाम कट जाएगा ?

यह सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर उन लोगों को मंईया योजना का पैसा नहीं मिलता है ,जिनका नाम राशन कार्ड मे नहीं है । मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना मे आवेदन करने के लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य है । सरकार ने राशन कार्ड में से नाम हटाने के लिए कुछ नियम बनाएं हैं ।

  • जो लोग पिछले 6 महीना से राशन नहीं ले रहे हैं उनका नाम काट दिया जाएगा ।
  • जिन लोगों के पास दो राशन कार्ड हैं उनका राशन कार्ड कटेगा ।
  • जिन लोगों कि मृत्यु हो चुकी है ,उनका नाम भी हटाया जाएगा ।
  • जिन्होंने ई के वाई सी नहीं कराया है ।
  • जिनका आधार कार्ड राशन कार्ड से आपस मे लिंक नहीं है ।
  • जिनके पास 4 पहिया वाहन है ।

क्या सरकार के पास फंड नहीं है ?

ऐसी बातें अक्सर सुनने मे आती हैं कि सरकार के पास अब फंड नहीं है जिससे कि वह इस योजना को आगे चला सके । लेकिन ये बातें विरोधी पार्टियों के राजनीतिक बयान बाजी है । जब तक कि झारखण्ड सरकार इस पर कुछ आधिकारिक बयान न दे । लेकिन कुछ हद तक यह बात सच भी हो सकती है । मगर जब तक पुष्टि ना हो जाए तब तक इस बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता कि सरकार के पास फंड नहीं है ।

2 किस्त एक साथ मिलेगा ?

इस योजना में 2500 रुपये कि सहायता राशि प्रत्येक किस्त में मिलती है । पिछले राशि वितरण के इतिहास को देखें तो समझ आता है कि सरकार ने कई बार दो किस्त एक साथ भेजी हैं । जिसको पिछली किस्त नहीं मिल है उन्हें 2 किस्त का पैसा एक साथ यानि 2500 +2500 रुपये मिल सकते हैं । जिनको 2500 कि पिछली किस्त मिल गई है उन्हें केवल इसी माह की किस्त मिलेगी । अगर आप चाहते हैं कि आपको सभी किस्त बराबर मिलती रहे हैं ,तो कुछ काम हैं जो आपको करने चाहिए :-

  • ई केवाईसी करा लेना चाहिए ।
  • बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।
  • डीबीटी सक्रिय होना चाहिए ।

16 वीं किस्त का पैसा मिलना शुरू ?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना कि 16वीं किस्त का पैसा मिलना शुरू हो गया है । लेकिन कुछ जिलों मिलने के बाद किस्त आना बंद हो गया है ।अब बाकी जनता परेशान हो रही है कि 16 वीं किस्त कब आएगा । अगर आप भी इसी सवाल से परेशान हैं तो आपको बता दें कि अब मंईया योजना कि 16 वीं किस्त का पैसा अब 17 वीं किस्त के साथ या सकता है । क्योंकि सरकार ने पहले भी नई किस्त के साथ पुरानी किस्त के 2500 रुपये भेजे हैं ।

17 वीं किस्त का पैसा कब आएगा ?

आधिकारिक सूचना के अनुसार देखा जाए तो 15 दिसंबर 2025 तक पैसा आ जाना चाहिए । लेकिन अभी तक का के चलन को देखें तो सरकार ने कई बार समय पर पैसा दिया है । लेकिन अधिकतर समय निर्धारित तारीख पर किस्त नहीं आई है । इसलिए संभव है कि 15 दिसंबर के बाद मंईया योजना की 17 वीं किस्त का पैसा भेजा जाए ।

Leave a Comment